-
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ पिछले काफी दिनों से बुरे दौर से गुजर रही है। पहले पति से तलाक के बाद श्वेता ने दूसरी शादी रचाई थी। दूसरे पति के साथ भी उनका अलगाव हो गया। निजी जिंदगी की इस उथल-पुथल पर श्वेता तिवारी ने अपने अंदर की भड़ास निकाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली की तुलना जहरीले इंफेक्शन से करते हुए कहा है कि वह मेरी जिंदगी तबाह कर रहा था इसलिए मैंने उसे निकाल फेंका।( All Pics: Shweta Tiwari Instagram)
-
अभिनव कोहली से अलग होने पर श्वेता तिवारी ने कहा- अब मैं काफी खुश हूं..अभिनव कोहली का नाम लिए बिना उन्होंने बताया- एक इंफेक्शन की वजह से मैं बुरे वक्त से गुजर रही थी। लेकिन अब इस इंफेक्शन का इलाज हो गया है। ये इंफेक्शन मेरे शरीर से बाहर निकल गया है। एक इंफेक्शन जो मुझे बुरी तरह तंग किए हुए था, जिसे अब मैंने निकाल फेंका है।
-
श्वेता ने आगे कहा- लोगों को लग रहा है कि वह तो मेरे शरीर का हिस्सा था फिर मैंने ऐसा क्यों किया। उन्हें समझना पड़ेगा कि वो जहरीला था। इसलिए मुझे उसे बाहर निकालना पड़ा। अब मैं फिर से स्वस्थ हूं। ऐसा ना समझें कि मैं खुद को खुश दिखा रही हूं। मैं सच में खुश हूं।
-
कुछ लोग ये सोचते हैं कि दूसरी शादी में भी दिक्कतें कैसे आ सकती हैं। इन लोगों को जवाब देते हुए श्वेता तिवारी ने कहा- कम से कम मुझमें हिम्मत है कि कि मेरे साथ प्रॉब्लम हुई, तो मैं अपने पैरों पर खड़ी होकर बोल सकी। बिना डरे कि आप लोग मेरे बारे में क्या लिखेंगे? जो मेरे बच्चों के लिए सही है, जो मेरे लिए सही है वह मैंने किया।
-
श्वेता ने ये यह भी कहा कि, 'मुझे लगता है कि मैं उन औरतों के लिए नजीर पेश करूंगी, जो डरती हैं कि दोबारा दिक्कत हुई, तो लोग क्या कहेंगे'
-
बता दें कि हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। तब से ही दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
श्वेता ने अभिनव से पहले एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। उनके साथ भी श्वेता का तलाक हो गया था। राजा और श्वेता की एक बेटी हैं जिनका नाम पलक है। -
पलक सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से चर्चा में बनी रहती हैं।
-
अभनिव कोहली से श्वेता तिवारी को एक बेटा है।
